Breaking News

अदलहाट मिर्जापुर: तेज रफ़्तार बेकाबू ट्रक ने डिवाइडर में मारा जोरदार टक्कर

तेज रफ़्तार बेकाबू ट्रक ने डिवाइडर में मारा जोरदार टक्कर
मिर्जापुर:  अदलहाट वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर एक घटना अभी ख़तम नहीं हुवा की दूसरा भी हो गया | अदलहाट बाजार के आदर्श इण्टर कालेज के पास के चौराहे पर रात 9 बजे अहरौरा के तरफ से आ रही तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने डिवाइडर में जोरदार टक्कर मार दिया |
जिससे डिवाइडर तुरंत गिर गया | और ट्रक चालक ट्रक ले कर नरायनपुर की तरफ भाग गया ! संजोग अच्छा था | की वहा पर मौके से कोई था नहीं नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी | घटना की वजह अभी तक नहीं मालूम हो पाया है |
डिवाइडर गिरने से उसके पास खड़ी साइकिल उसके निचे दब गयी है ! इसमें किसी को हताहत होने की खबर नहीं है

 
रिपोर्ट सुजीत कुमार ibn24x7news अदलहाट मिर्जापुर

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिट्टू बजरंगी को मिली जमानत, नूंह कोर्ट में पैरवी करने पहुंचे थे एडवोकेट एल.एन पराशर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सेक्टर-12 लधु सचिवालय बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एवं …