तेज रफ़्तार बेकाबू ट्रक ने डिवाइडर में मारा जोरदार टक्कर
मिर्जापुर: अदलहाट वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर एक घटना अभी ख़तम नहीं हुवा की दूसरा भी हो गया | अदलहाट बाजार के आदर्श इण्टर कालेज के पास के चौराहे पर रात 9 बजे अहरौरा के तरफ से आ रही तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने डिवाइडर में जोरदार टक्कर मार दिया |
जिससे डिवाइडर तुरंत गिर गया | और ट्रक चालक ट्रक ले कर नरायनपुर की तरफ भाग गया ! संजोग अच्छा था | की वहा पर मौके से कोई था नहीं नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी | घटना की वजह अभी तक नहीं मालूम हो पाया है |
डिवाइडर गिरने से उसके पास खड़ी साइकिल उसके निचे दब गयी है ! इसमें किसी को हताहत होने की खबर नहीं है
रिपोर्ट सुजीत कुमार ibn24x7news अदलहाट मिर्जापुर
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
बिट्टू बजरंगी को मिली जमानत, नूंह कोर्ट में पैरवी करने पहुंचे थे एडवोकेट एल.एन पराशर
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सेक्टर-12 लधु सचिवालय बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एवं …