किलर रोड हुआ हादसा एक महिला की मौत
मीरजापुर -अदलहाट थाना क्षेत्र के अदलहाट शिवाला के पास मोटर साइकिल वाले एक 70 वर्षीय अज्ञात महिला को धक्का मार दिया। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी ।
खबर के मुताबिक पता चला की महिला हलुवाई के साथ लगन में 17 जून 2018 को पूड़ी बनाने आयी थी। और 18 जून 2018 को महिला को लघुशंका करने के लिए रोड पार कर रही थी तभी अहरौरा के तरफ से आ रही मोटर साइकिल ने महिला निवासी भइली खास को 4:30 बजे भोर में धक्का मार दिया।
जिससे महिला के सर में चोट लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। ग्रामीणों की मदद से महिला को पास के नजदीकी चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर इलाज के दौरान महिला की मृत्यु हो गयी ।
रिपोर्ट सुजीत कुमार ibn24x7news मिर्जापुर
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
पत्रकार को मिली धमकी दोबारा खबर लिखे तो गोली मार दिया जाएगा
ब्यूरो चीफ मुकेश मिश्र अम्बेडकरनगर – हुक्का बार की खबर छापने पर दबंग/हैकड़/ गुंडे …