Breaking News

अघोषित विद्युत कटौती से परेशान लोगों ने अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन

विद्युत आपूर्ति का सरकारी आदेश हवा हवाई, जनता परेशान – सुधाकर गुप्त

सलेमपुर, देवरिया। इस समय हो रही उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं।इसी बीच सलेमपुर क्षेत्र में लोकल फाल्ट के नाम पर हो रही विद्युत कटौती से आजिज होकर नगर क्षेत्र के लोगों ने उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष सलेमपुर के पूर्व चैयरमेन सुधाकर गुप्त के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता रामहरि से मिलकर पत्रक सौंप कर इस समस्या से निदान की मांग किया है।
इस दौरान सुधाकर गुप्त ने कहा कि भाजपा सरकार लोगों को बेहतर विद्युत आपूर्ति देने का दावा कर रही है।लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। नगर में मुश्किल से करीब 10 घण्टे विद्युत आपूर्ति हो पा रही है। नगर के बापू स्कूल के पास वाले मुहल्ले, भरौली वार्ड ,किशोरगंज, इचौना पश्चिमी, सलाहाबाद वार्ड की हालत सबसे खराब हैं। जनता गर्मी में चैन की नींद नही सो पा रही है। जिस उपभोक्ता का लाइन खराब हो जा रहा है, अधिकारी के कहने के बाद भी संविदा कर्मी लाइन मैन उस फाल्ट को जल्दी नहीं ठीक कर रहे हैं। पत्रक के बाद अधिशासी अभियंता ने कहा कि भरौली वार्ड में जल्द ही एक नया ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा ,जिससे कम वोल्टेज की समस्या हल हो जाएगी। और समस्याओं का निस्तारण कर आपूर्ति बेहतर कर दी जाएगी। पत्रक सौपने वालों में अशोक सिंह, शम्भूनाथ, राणाप्रताप, दीनदयाल यादव, रामबाबू, सदानंद यादव, आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए।

About IBN NEWS

Check Also

दिल्ली यूनिवर्सिटी में नवनीत प्रताप बने केंद्रीय पार्षद।

मीरजापुर, जिले के चुनार तहसील क्षेत्र के इमिलिया चट्टी अंतर्गत अतरौली कला गांव निवासी जय …