Breaking News

बहराइच: संस्कृत भाषा प्रतियोगिता में अमृतांश व वैष्णवी अव्वल स्पर्धा में चार जिलों के छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग

संस्कृत भाषा प्रतियोगिता में अमृतांश व वैष्णवी अव्वल स्पर्धा में चार जिलों के छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग
बहराइच मर्हिष वाल्मीकि जंयती समारोह का मंडल स्तरीय संस्कृत भाषा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें चार जनपद के कक्षा 6 से 12 तक के सस्कृत बिषय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया प्रतियोगिता के संस्कृत गीत व संस्कृत भाषा मे बहराइच के बच्चों ने प्रतिभा का प्रदर्शन कर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया इन छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।।
उ0प्र0 संस्कृत संस्थान के तत्वावधान में मंडलीय संस्कृत भाषा प्रतियोगिता का आयोजन शहर के काजी कटरा स्थिति आदर्श संस्कृतायुर्वेद महाविद्यालय बहराइच मे किया गया इसके मुख्य अतिथि डीआईओएस बहराइच राजेंद्र कुमार पांडेय रहे उन्होंने कहा संस्कृत भारतीय साहित्य को अंलकृत करती हैं संस्कृत को जनभाषा ही नही विश्व भाषा बनाने का उन्होंने आवाहन किया|
मुख्य अतिथि ने वाल्मीकि के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रतियोगी परीक्षा का शुभारंभ किया गोण्डा बलरामपुर श्रावस्ती बहराइच के 150 छात्र-छात्राएं शामिल हुए संस्कृत गीत में सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज के छात्र अमृतांश यादव प्रथम ममता अवस्थी दूसरे स्थान पर व निधि त्रिपाठी को तीसरा स्थान मिला संस्कृत भाषा प्रतियोगिता में तारा महिला इण्टर कालेज की वैष्णवी छवि प्रथम सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा शिवांशी पाण्डेय दूसरे व राम जानकी संस्कृत मा0 वि0 की छात्रा स्वाती सिंह तीसरे स्थान पर रही व अतीन्द्र अभिनंदन नैयनसी मिश्रा व सूरज पाण्डेय का परिणाम संतोष जनक रहा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
समापन कार्यक्रम में मंडल संयोजक डा0 देवेंद्र उपाध्याय ने कहा संस्कृत विषय छात्रों को हर क्षेत्र मे अवसर प्रदान करती हैं इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य अविनाश शर्मा वेदपति त्रिपाठी मधुर मोहन मिश्र अरविंद त्रिपाठी अजय शर्मा सुनील तिवारी गायत्री प्रसाद आशुतोष मिश्र बृजेश श्रीवास्तव शिवेन्द्र प्रताप सिंह अमरेश तिवारी अश्विनी सिंह कृष्ण मोहन शुक्ला अखिल कुमार मिश्र जगदीश प्रसाद आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट अजय शर्मा ibn24x7news बहराइच

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …